कैथल | हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर- राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा लोकसभा चुनावों से पहले इंसाफ यात्रा की शुरुआत करते हुए प्रदेश के हर गांव में घूमकर कैथल के पाई गांव में 19 मई को किसान रैली करने की घोषणा की गई है. इसके अलावा, किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष में 22 मई को शंभू, खनौरी, डबवाली और रतनपुरा मोर्चों पर किसान रैली का भी आयोजन किया जाएगा.
रैलियों से पड़ेगा चुनावों पर असर
बता दें कि हरियाणा में आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और किसानों द्वारा आयोजित की जाने वाली इन दोनों ही रैलियों का आयोजन चुनावों से पहले होगा. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन रैलियों का असर चुनावों पर जरुर पड़ेगा.
मंगलवार को शुरू की गई इंसाफ यात्रा
गांव पहलादपुर किडौली से भारतीय किसान नौजवान यूनियन के अध्यक्ष अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में मंगलवार को इंसाफ यात्रा शुरू की गई. यह यात्रा प्रदेश भर के विभिन्न गांव से होकर गुजरेगी और 19 मई को कैथल के पाई गांव में पहुंचेगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि जब किसानों द्वारा फसलों के उचित दाम की मांग के लिए दिल्ली कूच किया जा रहा था, तब उनके रास्ते रोके गए और उन पर गोले भी दागे गए.
फसल और नस्ल को बचाने के लिए एकजुट होना जरूरी
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान एकजुट होकर ही अपनी फसल और आने वाली नस्ल को बचा सकते हैं. यह इंसाफ यात्रा किसान, मजदूर और बेरोजगारों के हक और सड़कों पर घसीटी गई बहनों के इंसाफ की लड़ाई के लिए निकाली जा रही है. किसानों की इंसाफ यात्रा मंगलवार को गांव ककरोई, गोरड़, गुमाना, बिचपड़ी और शामड़ी गांव में पहुंची.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!