कैथल | रविवार को कैथल जिले के कलायत में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जयप्रकाश उर्फ जेपी समेत कई अन्य नेता पहुंचे थे. अपने संबोधन में भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हर व्यक्ति को पता है कि कौन उनका है और कौन पराया है.
हरियाणा बना असुरक्षित राज्य
रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर खेल और खिलाड़ियों का जिक्र करें तो हमारे समय में हरियाणा नंबर वन पर था लेकिन आज BJP- JJP गठबंधन सरकार के राज में सुरक्षा व्यवस्था का दिवालिया पीट चुका है. सरेआम पूर्व विधायक नफे सिंह राठी को मौत के घाट उतार दिया जाता है, तो आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकता है. कौशल रोजगार निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है.
भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पोर्टल पर पोर्टल बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है. किसानों की आमदनी दोगुना करने की बात कही गई थी लेकिन आज आमदनी तो नहीं, किसानों पर कर्ज दोगुना हो गया है. हमारी सरकार के दौरान गरीब लोगों को 100- 100 गज के प्लाट दिए गए थे लेकिन BJP सरकार ने किसी को भी एक प्लाट नहीं दिया.
कांग्रेस का घोषणापत्र जारी
- बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रुपये कर दी जाएगी.
- 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
- कांग्रेस की सरकार आने पर घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये से ज्यादा नहीं होगा.
- सरकार आने पर 2 लाख नौकरियां के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
- गरीब लोगों को 100 गज का प्लाट दिया जाएगा और मकान बनाकर दिया जाएगा.
- लोगों को पोर्टलों से छुटकारा दिलाया जाएगा.
- खिलाड़ियों के लिए पुरानी नीति ‘पदक लाओ और पद पाओ’ लागू की जाएगी.
- कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी.
- क्रीमी लेयर को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया जाएगा.
- हरियाणा में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और गुंडो को बक्शा नहीं जाएगा.