कैथल में BJP ने दिया दुष्यंत चौटाला को करारा झटका, JJP चेयरमैन से कब्जाई ग्रांट वितरण की पॉवर

कैथल | हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन की सरकार चल रही है और दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता मजबूत गठबंधन का दावा करते रहते हैं लेकिन कैथल जिले में जेजेपी का जिला परिषद चेयरमैन बनने के बाद पहली ही मीटिंग में दोनों दलों के गठबंधन में दरार देखने को मिली है. कैथल जिले से जिला परिषद चेयरमैन जेजेपी के दीप जखौली को चुना गया था और वाइस चेयरमैन का पद बीजेपी को मिला था.

Dushyant Choutala

बता दें कि हाउस मीटिंग में ग्रांट बांटने का अधिकार वाइस चेयरमैन को मिला है जो बीजेपी समर्थित है. इसके लिए वोटिंग हुई थी जिसमें उन्हें 15 पार्षदों का साथ मिला है. इसे जेजेपी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं माना जा रहा है. चेयरमैन दीप जखौली ने इसके लिए बीजेपी पर निशाना साधा है.

वाइस चेयरमैन बांटेंगे ग्रांट

बता दें कि हाउस मीटिंग में बीजेपी समर्थित वाइस चेयरमैन करमबीर कौल ने 6 करोड़ 55 लाख रुपए की ग्रांट बांटने का अधिकार बहुमत से हासिल किया है. चेयरमैन का चुनाव होने के बाद यह पहली हाउस मीटिंग थी जिसमें बीजेपी ने 21 में से 15 वोट हासिल कर ग्रांट वितरण के अधिकार पर अपना कब्जा जमाया है.

दुष्यंत चौटाला के सामने रखेंगे मामला

ग्रांट वितरण का अधिकार बीजेपी समर्थित वाइस चेयरमैन को मिलने से खफा चेयरमैन दीप जखौली ने भाजपा पर द्वेष भाव से राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के सामने रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप जड़े हैं.

लोकतांत्रिक फैसला

वहीं, ग्रांट वितरण का अधिकार मिलने के फैसले पर वाइस चेयरमैन करमबीर कौल ने कहा कि इसके लिए बाकायदा हाउस मीटिंग में लोकतांत्रिक तरीके से वोटिंग हुई थी, जिसमें उन्हें 15 पार्षदों का साथ मिला है. इसमें कोई द्वेष भाव वाली बात नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit