हरियाणा पंचायत व ब्लॉक समिति के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेंगे या नहीं, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किया स्पष्ट

कैथल | हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ आज कैथल दौरें पर रहे. जहां उन्होंने बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उनके साथ हरियाणा बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लव कुमार देव भी मौजूद थे. इन दोनों बड़े नेताओं की मौजूदगी में अशोक गुर्जर ने भाजपा जिला अध्यक्ष का पद ग्रहण किया.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Haryana Panchayat Election 2022

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बीजेपी सरपंच, पंच और ब्लॉक समिति के चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेंगी. वहीं, जिला परिषद के चुनाव में पार्टी सिंबल पर मैदान में उतरा जाए या नहीं इसको लेकर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं के मन में दोहरी राय है और इसको लेकर चुनाव कमेटी अंतिम निर्णय चुनावों से ठीक पहले लेगी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

वहीं, पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव गठबंधन में लड़ने के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि इस पर भी अंतिम निर्णय चुनावों से ठीक पहले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी, जो हमारे साथ सरकार में शामिल हैं के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर भी जिला अध्यक्षों की ड्यूटी लगाई गई है. वो ग्राउंड लेवल पर जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और उस रिपोर्ट को चुनाव कमेटी के समक्ष रखा जाएगा. इसके बाद ही गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit