कैथल | हरियाणा रोडवेज में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. हरियाणा में नारी सुरक्षा को देखते हुए बसों में अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. आपको बता दें कि इसकी शुरुआत फिलहाल हरियाणा के कैथल से की जा रही है जहां पर पांच मिनी बसों में सीसीटीवी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके बाद जल्द ही अगले रूटों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और बाकी जिलों में भी यह गतिविधि जल्दी ही शुरू होगी.
कैमरे की निगरानी में हर गतिविधि बस में हर गतिविधि रहेगी और सारा रिकॉर्ड कंट्रोल रूम में दर्ज होता रहेगा. आपको बता दें महिलाओं के साथ बस में बस में अक्सर वस्त्रों की घटना सामने आती है. ऐसे में काफी शिकायतें आने के कारण विभाग ने यह कदम उठाया है. अब हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाली महिलाओं का सफर काफी सुरक्षित होने जा रहा है. आपको बता दे रिकॉर्डिंग का सारा डाटा रखने के लिए बस में परमानेंट डीवीआर भी रखे जाएंगे जो कि हर समय की रिकॉर्डिंग करते रहेंगे. बस में लगे सीसीटीवी कैमरे के सॉफ्टवेयर की मदद से काम करेंगे जिसका हर रिकॉर्ड बस के डीवीआर में सुरक्षित होगा और हर गतिविधि पर कंप्यूटर रूम से 10 कर्मचारियों की भी नजर रहेगी. पूरी बस यात्रियों का वाहन चालक व परिचालक लिए अलग से फाइल बनाई जाएगी जिनमें उनका प्रतिदिन का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा.
आपको बता दें यह सुविधा उन सभी छात्राओं के लिए काफी फायदेमंद होगी जो कि रोजाना हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करती हैं. बसों में अक्सर मनचलो द्वारा कॉलेज व स्कूल की छात्राओं के साथ बदसलूकी के मामले सामने आते हैं. ऐसे में महिलाओं के लिए और कॉलेज छात्राओं के लिए एक राहत भरी खबर है.अब महिलाये बस में बिना डरे सफर कर सकती है. साथ ही, छात्राएं व महिलाएं काफी समय से ही इसकी मांग कर रही थी कि बसों में उनकी उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!