कैथल | केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सरंक्षण उत्थान एवं महा अभियान (पीएम कुसुम योजना) है, जो किसानों को काफी रास आ रही है. इस योजना के तहत, कैथल जिले में अब तक 953 किसान कनेक्शन ले चुके हैं.
इस योजना के तहत, किसान सौर उर्जा टयूबवेल कनेक्शन लेकर जहां बिजली की बचत कर रहे हैं तो वहीं पर्यावरण को बचाने में भी अहम योगदान दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि सोलर पंप लगवाने से डीजल का खर्च बचने लगा है. इस योजना से जुड़े लाभार्थियों का कहना है कि किसानों के हित में मोदी सरकार की इस योजना की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
बता दें कि तीन साल पहले केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत, 75 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को सौर ऊर्जा ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जा रहे हैं. वहीं, राज्य का विकास करने के लिए नवीन एवं नवीनकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा सोलर लगवाने पर 75% अनुदान दिया जा रहा है.
बता दें कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां पर 3HP, 5HP, 7.5 HP और 10 HP के सोलर पंप लगवाने पर सब्सिडी दी जा रही है. खेतों में सिंचाई का कार्य करने के लिए डीजल और बिजली की जरुरत होती है, दोनों चीज़ बहुत महंगी हो गई है, ऐसे में खेतों का कार्य न रुके उसके लिए सरकार ने हरियाणा सोलर पंप योजना को आरंभ किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!