हरियाणा में धान की सरकारी खरीद के शेड्यूल में बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होगी MSP पर खरीद

कैथल | हरियाणा में धान उत्पादक किसानों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. सूबे की सरकार ने धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी खरीद के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है. पहले धान की सरकारी खरीद 23 सितंबर से शुरू करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब 1 अक्टूबर से मंडियों में धान की खरीद शुरू की जाएगी.

Dhan Paddy Mandi

खरीद प्रक्रिया को लेकर तैयारियां पूरी करने का आदेश

कैथल उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि एक अक्तूबर से धान की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी. जिले की सभी मंडियों में खरीद प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियां पूरी रखें. किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए. सभी एसडीएम व मंडी नोडल अधिकारी मंडियों का दौरा करके वहां पर बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें. सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालेमल से कार्य करें.

ये हैं धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य

डीसी डॉ. विवेक भारती लघु सचिवालय स्थित सभागार में धान खरीद प्रक्रिया के संदर्भ में खरीद एजेंसियों, मंडी सचिवों, आढ़तियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,300 रुपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ए का मूल्य 2320 रुपए निर्धारित किया गया है.

सभी खरीद एजेंसी निर्धारित समर्थन मूल्य के अनुसार धान की खरीद का कार्य करें. इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए और समय पर किसानों के खाते में पेमेंट भिजवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष करीब 9.5 लाख मीट्रिक टन धान आने की संभावना है. मंडी में समय पर खरीद हो और उसका समय पर उठान किया जाएं ताकि मंडी में जगह की समस्या पैदा न हो.

तमाम व्यवस्था पूरी करने के निर्देश

उन्होंने मंडी सचिवों को निर्देश दिए कि वे अपनी- अपनी मंडियों में तिरपाल व पॉलीथिन कवर, पर्याप्त मात्रा में बारदाना, इलेक्ट्रिक झरना, पावर मशीन, सीसीटीवी कैमरा, साफ- सफाई, बिजली, पानी, सुलभ शौचालय व पार्किंग आदि का प्रबंध सुनिश्चित करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit