हरियाणा के इस जिले के नागरिक अस्पताल को जल्द मिलेगी ICU की सौगात, इलाज के लिए नहीं ताकना पड़ेगा दूसरे जिलों का मुंह

कैथल | हरियाणा के कैथल जिले को जल्द ही ICU की सौगात मिलने वाली है. पिछले डेढ़ साल से इसका निर्माण कार्य चल रहा था जो अब पूरा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने यहां 32 बेड के आईसीयू की व्यवस्था की है. इनमें से 12 बच्चों के लिए होंगे. इसके उद्घाटन के बाद से जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी. प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा के चलते आचार संहिता लगी हुई है, जैसे ही यह हटेगी इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा.

ICU

इलाज के लिए अब नहीं जाना होगा बाहर

अब से पहले इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ या रोहतक जाना पड़ता था, लेकिन जिले में आईसीयू की सुविधा शुरू होने के बाद बच्चों के इलाज के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा. जिला बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो आईसीयू को शुरू करने से पहले इसका निरीक्षण करेगी. इस कमेटी में बीएमआई मनीषा, स्टोर कीपर अमित कुमार शामिल होंगे. अगले सप्ताह कमेटी द्वारा आईसीयू का दौरा किया जाएगा. दौरे के बाद रिपोर्ट के अनुसार उच्च अधिकारियों की तरफ से आईसीयू शुरू करने के बारे में फैसला लिया जाएगा.

लगाए जाएंगे आधुनिक उपकरण

दूसरी मंजिल पर बनाए गए आईसीयू में 4 वेंटीलेटर बेड और 8 एचयू बेड शामिल किए गए हैं. अस्पताल में दाखिल के बच्चों को बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सके, इसके लिए पेडियाट्रिक आईसीयू को ऑक्सीजन प्लांट के साथ जोड़ा जाएगा. आईसीयू में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, इनफ्यूजन पंप, मल्टी पैरा मीटर मानीटर, पल्स आक्सीमीटर, लेरिगोस्काप सहित तमाम अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे. इसके अलावा, एक अन्य आठ बेड का आईसीयू भी अस्पताल में बनकर तैयार हो चुका है. यह भी जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit