हरियाणा: 21 करोड़ की लागत से चकाचक होगी कलायत की ये सड़कें, CM खट्टर ने दी मंजूरी

कैथल | सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की गठबंधन सरकार प्रदेश भर में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. जहां नए हाइवे बनने से लोगों का सफर सुहाना हो रहा है तो वहीं पुरानी सड़कों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से हो रहा है. इसी कड़ी में कलायत हल्के से विधायिका एवं महिला व बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के प्रयासों से क्षेत्र की कई सड़कों के जीर्णोद्धार को मंजूरी दी गई है.

kamlesh dhanda

कमलेश ढांडा ने बताया कि हल्के की 11 सड़कों के चौड़ीकरण तथा विस्तारीकरण के लिए सीएम मनोहर लाल ने 21 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. जल्द-ही इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे ताकि जल्द-से-जल्द काम शुरू हो सके.

कमलेश ढांडा ने बताया कि जल्द-ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा इन विकास कार्यों की तकनीकी मंजूरी प्राप्त करते हुए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि कलायत हल्के की काफी सड़कों की हालत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है जिससे वाहन चालकों के साथ- साथ ग्रामीणों को आवागमन करने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

बता दें कि बीते दिनों विधानसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए 25- 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी. कमलेश ढांडा ने बताया कि इसके बाद प्रकिया में तेजी लाते हुए इन सड़कों को इस घोषणा के दायरे में लाया गया है.

इन सड़कों की बदलेगी सूरत

सड़कें लागत
राजौंद से किठाना सड़क का जीर्णोद्धार 8 करोड़ 96 लाख 6 हजार
सौंगल से देवबन सड़क निर्माण 2 करोड़ 21 लाख 24 हजार
सौंगरी से तारागढ़ सड़क निर्माण 2 करोड़ 10 लाख
कसान से किछाना सड़क निर्माण 1 करोड़ 52 लाख 98 हजार
कैथल- हरसोला रोड़ से सेगा- सिरमौर सड़क निर्माण 1 करोड़ 32 लाख 98 हजार
कैथल- राजौंद रोड़ से खेड़ी शेरू सड़क निर्माण 1 करोड़ 22 लाख 17 हजार
बीर बांगड़ा से राजौंद रोड़ सड़क निर्माण 1 करोड़ 11 लाख 65 हजार
खेड़ी शेरू से सिसला चौक तक सड़क निर्माण 1 करोड़ 10 लाख
रोहेड़ा से खेड़ी संदल सड़क का विस्तारीकरण 64 लाख 4 हजार
दुमाड़ा से नेशनल हाईवे तक सड़क विस्तारीकरण 56 लाख 38 हजार
सारण सम्पर्क सड़क मार्ग निर्माण 56 लाख 53 हजार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit