हरियाणा को मिलेगी एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात, 16 अक्टूबर को शिलान्यास करेंगे सीएम मनोहर लाल

कैथल | हरियाणा में मेडिकल सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कैथल जिले को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है. सीएम मनोहर लाल 16 अक्तूबर को गांव सांपन खेड़ी में बनने वाले इस कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही, वे शहर में जाट खेल मैदान और सांपन खेड़ी में जनसंवाद कार्यक्रम भी करेंगे.

Medical College

ये रहेगा शेड्यूल

कैथल से बीजेपी विधायक लीला राम गुर्जर ने बताया कि 16 अक्टूबर को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे जाट खेल मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम से होगी. फिर सुबह 11 बजे वह भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज में हवन के माध्यम से भूमि पूजन करेंगे. उन्होंने बताया कि साल 2019 में प्रदेश सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज को बनाने की घोषणा की थी.

लीला राम ने बताया कि हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में इस कालेज निर्माण के लिए एक हजार रुपए का बजट को स्वीकृति प्रदान की थी. इसके तहत, 997 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया है. इसमें करीब 600 करोड़ का वर्क ऑर्डर भी जारी किया जा चुका है. इस कॉलेज के बनने के बाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा.

उन्होंने बताया कि विपक्षी पार्टी के नेता आरोप लगाते थे कि सरकार मेडिकल कॉलेज के नाम पर सूखी वाहावाही लूट रही है और इस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा लेकिन अब निर्माण कार्य शुरू होना विपक्षी नेताओं को जवाब है कि बीजेपी सरकार में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा जा रहा है. पूरे प्रदेश का एक समान विकास हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit