कैथल | हरियाणा के पंचायत चुनाव में अनोखा चुनाव देखने को मिला. जहां कैथल के प्रेमपुरा गांव में एक अंग्रेज आया और सरपंची का चुनाव लड़ा और जीता भी. इसके साथ ही विदेश से करीब 100 लोगों ने अपने गांव सरपंची के चुनाव में वोट डाला है. जीत हासिल करने के बाद सरपंच पति अनिल विज से उनके आवास पर मिलने पहुंचे, इस दौरान सरपंच के पति ने अनिल विज की जमकर तारीफ की और खुशी जाहिर की.
दरअसल, इस समय हरियाणा में पंचायती चुनाव का माहौल है, जिससे लगातार हरियाणा पंचायत चुनाव से जुड़ी खबरें आ रही हैं. हालांकि, जिला कैथल के प्रेमपुरा गांव की खबर कुछ और है. यहां के सरपंची चुनाव की बात ही अलग है क्योंकि मतदान प्रक्रिया के दौरान विदेश से करीब 100 लोग अपने गांव प्रेमपुरा वोट डालने पहुंचे. सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए सरपंच खुद इंग्लैंड से अपने गांव प्रेमपुरा पहुंचे. उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. सरपंच बनने के बाद गांव प्रेमपुरा के लोग अनिल विज से मिलने पहुंचे.
पिता पहले लड़ते थे चुनाव, सड़क हादसे में हुई मौत
सरपंच प्रतिनिधि सतनाम सिंह ने बताया कि उनके पिता पहले चुनाव लड़ते थे. सड़क हादसे में उनकी मौत के बाद उनके पिता का चुनाव लड़कर उनका संकल्प पूरा हो गया है. इंग्लैंड में रहने के बावजूद वे भारत आए और चुनाव लड़े और जीते भी. इस दौरान विदेश में रहने वाले गांव के तमाम लोगों ने भी उनसे आकर वोट करने की अपील की थी, जिसके बाद विदेशों में रहने वाले तमाम लोगों ने भी आकर वोट डाला और हम जीत गए.
क्या कहा अनिल विज ने?
इस दौरान अनिल विज ने कहा कि यह हरियाणा का अनूठा चुनाव है. कैथल के गांव प्रेमपुरा में इंग्लैंड के एक शख्स ने अपने पिता का संकल्प पूरा कर लिया है. यह उनके देश की मिट्टी की खुशबू ही है जो उन्हें यहां ले आई और जिसके बाद उन्होंने सरपंची का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके साथ ही विदेश में रहने वाले करीब 100 लोगों ने भी इस चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया और विदेश से आकर सरपंच पद के लिए वोट किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!