कैथल | माता वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब श्रद्धालु सीधे बस से कटरा तक सफर का आनंद उठा सकेंगे. रोड़वेज डिपो कुरुक्षेत्र द्वारा कैथल के सीवन से जम्मू- कटरा तक सीधी बस सेवा शुरू की गई है. यह बस सेवा कुरुक्षेत्र रोड़वेज महाप्रबंधक अशोक कुमार मुंजाल की तरफ से पिहोवा सब-डिपो से चलाई गई है.
आज से शुरू हो रही है सीधी बस सेवा
आज से सीधे कटरा तक शुरू हो रही इस बस को बीजेपी आईटी सेल जिलाअध्यक्ष बलविंदर जांगड़ा व प्रसिद्ध समाजसेवी दर्शन मुंजाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उन्होंने बताया कि यह मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बहुत बड़ी सौगात है. यह बस वाया पिहोवा व कुरुक्षेत्र से होकर कटरा पहुंचेगी. जिससे सीवन, कैथल और पिहोवा के लोग बस के जरिए मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंच सकेंगे. इससे करीब एक माह पहले भी कुरुक्षेत्र रोड़वेज ने पूंडरी से भी कुरुक्षेत्र होते हुए कटरा के लिए बस सेवा शुरू की है.
यह रहेगा बस का रूट व समय- सारणी
• सीवन से सुबह सात बजे शुरू होगी.
• कैथल साढ़े सात बजे पहुंचेगी.
• पिहोवा 08.20 पर पहुंचकर 08.35 पर चलेगी.
• पटियाला 09.30 मिनट
• लुधियाना 10.20 मिनट
• जालंधर 11 बजे
• अमृतसर दोपहर 12 बजेे
• बटाला दोपहर एक बजे
• पठानकोट दोपहर ढाई बजे
• जम्मू शाम 6 बजे
• कटरा शाम करीब साढ़े सात बजे
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!