MEP खत्म होने से धान उत्पादक किसानों की बल्ले- बल्ले, 500 रूपए तक बढ़ा भाव; यहां देखें ताजा रेट

कैथल | धान उत्पादक किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि केंद्र सरकार (Central Govt) ने विदेशों में निर्यात होने पर बासमती चावल पर लगने वाला न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) को बिल्कुल खत्म कर दिया है. इससे चावल का एक्सपोर्ट बढ़ेगा जिससे बाजार में धान के भाव में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद बन गई है.

fotojet 16

पहले ही दिन दिखा सीधा असर

MEP खत्म करने का सीधा असर पहले ही दिन धान के भाव में देखने को मिला है. पिछले कुछ दिनों से 1509 किस्म का भाव 2,500- 2,600 रूपए प्रति क्विंटल बना हुआ था, लेकिन जैसे ही MEP खत्म करने की खबर सामने आई, उसी दिन भाव में 400 से 500 रूपए प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के ये गन्ना किसान 1 एकड़ से कमा रहे 2 लाख रूपए तक का फायदा, MSP पर बेच रहे फसल

ये मिल रहा है नया भाव

शनिवार को मंडियों में 1509 किस्म का भाव 2,900 से 3 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक किसानों को मिला है और जब सीजन पूरे पीक पर होगा, उस समय धान के भाव में बढ़ोतरी होना लगभग तय है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

सरकार की ओर से लागू नोर्मस के कारण घरेलू बाजार में बासमती और गैर- बासमती चावल की कीमतों में कुछ समय से लगातार उतार- चढ़ाव बन रहा है. इसी बात को लेकर स्टेट एसोसिएशन ने MEP रेट को 950 से कम कर 700 डालर प्रति टन करने की मांग की थी, क्योंकि ज्यादा MEP के कारण भारतीय बासमती चावल इंटरनेशनल मार्केट में ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाता था. अब MEP बिल्कुल खत्म कर दिया है. अब बड़े स्तर पर भारत से चावल का एक्सपोर्ट होगा- अमरजीत छाबड़ा, प्रदेशाध्यक्ष, राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit