हरियाणा में दशहरा पर्व पर दर्दनाक हादसा, नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

कैथल | हरियाणा के कैथल जिले से दशहरा पर्व के दिन एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां मुंदडी नहर में एक ऑल्टो कार डूबने से एक ही परिवार के 8 लोगों की की मौत हो गई है. घटना आज सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

Accident

गुरु रविदास मंदिर जा रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी. कार में 9 व्यक्ति सवार थे जिनमें से 7 लोगों की लाशें मिल चुकी है. एक 15 वर्षीय लड़की का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. वहीं, कार ड्राइवर जिंदा बताया जा रहा है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतक कैथल जिले के गांव डीग के रहने वाले थे.

बेकाबू होकर नहर में गिरी कार

मिली जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के 9 सदस्य सुबह कैथल के गांव गुहना में गुरु रविदास मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे, जो घर से सुबह साढ़े 8 बजे के करीब निकले थे. जैसे ही उनकी गाड़ी पुंडरी के गांव डीग से कैथल की ओर आ रही थी, तभी ऑल्टो कार अपना संतुलन खोते हुए नहर में जा गिरी.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब ग्रामीणों ने कार को नहर में गिरते देखा तो वे मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया. कार में सवार सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ग्रामीणों की मदद से लड़की के शव को तलाशने का काम जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit