हरियाणा के किसान ने किया ऐसा अविष्कार, बिना ईंधन बना सकेंगे बिजली

कैथल । बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए जहां पूरे देश के पर्यावरणविद जुटे हुए हैं वही इसका समाधान कैथल के प्योदा रोड निवासी किसान विज्ञानी लछमन सिंह ने निकाल लिया है. इन्होंने एक ऐसा यंत्र बनाने का दावा किया है जो बिना किसी इंधन के बिजली पैदा करने में सक्षम होगा. बता दें कि यह संयंत्र लीवर के सिद्धांत पर काम करेगा. उन्होंने इसका नाम हरीहर हरियाणा रखा है. बता दे कि लछमन सिंह ने ना केवल इस संयंत्र की खोज की है, बल्कि उनके नाम पर 3 पेटेंट और दो कॉपीराइट भी है.

light 2

यह संयंत्र बिना ईंधन के बिजली पैदा करने में सक्ष्म 

उन्होंने 2007 में एक बिना ईंधन से चलने वाले संयंत्र का निर्माण किया था. इस संयंत्र से 2 हॉर्स पावर की मोटर चलाई थी. जिसकी सहायता से आटा पिसाई भी की गई. जब उनकी ड्राइंग को 2008 में पटियाला विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरों ने जाँचा तो उन्होंने इसे सही बताया. उन्होंने उस समय पर उक्त ड्राइंग में ऐसे यंत्रों को नहीं लगाया था,  जो प्राकृतिक ऊर्जा के बल पर शक्ति को बढ़ा दे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस यंत्र को लंबी लिवरों को नीचे से ऊपर 1 मिनट के समय में गिराया जाएगा.  जिस वजह से वह लंबी लीवर उस गियर को चक्कर देगी और उसकी गियर के 1 चक्कर से 100 क्विंटल का बल पैदा होगा. इसी प्रकार गियर बॉक्स से सॉफ्ट को जोड़ते हुए उसे लंबी सॉफ्ट से जोड़ दिया जाएगा. इस प्रकार अधिक से अधिक चक्कर पैदा कर अंतिम में उसे जनरेटर से जोड़ दिया जाएगा. जिस वजह से एक ही समय में इससे 5 जनरेटर को जोड़कर उनसे बिजली पैदा की जा सकेगी.

किसान लछमन सिंह की आर्थिक हालत बहुत खराब है. जिस वजह से वह इस संयंत्र  को अपने स्तर पर तैयार नहीं कर पाते, परंतु उनमें देशभक्ति की भावना हिलोरे मारती है. जिस वजह से उन्होंने इस संयंत्र को किसी अन्य प्रदेश या देश के वैज्ञानिक को नहीं दिया. उन्होंने बताया था कि इस संयंत्र को शुरू करने के लिए शुरुआती दौर में 1500000 रुपए की लागत आएगी. आर्थिक हालत ठीक ना होने के बावजूद भी वह इस संयंत्र के आविष्कारों को हरियाणा व भारत के युवाओं को ही सौंपना चाहते हैं. जिस वजह से वे अब तक अपने पेटेंट व अविष्कारों के लिए करोड़ों रुपए के ऑफर ठुकरा चुके हैं. बता दे कि मात्र सातवीं कक्षा में उन्हें उनकी आधुनिक खोज के कारण प्रधानमंत्री कार्यालय से भी प्रशस्ति पत्र मिल चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit