हरियाणा में पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन, 25 साल से थे भाजपाई

कैथल | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर सियासी पारा गर्मा चुका है. 10 साल बाद सत्ता वापसी का दम भर रही कांग्रेस पार्टी को आज एक बड़ी सफलता मिली है. कैथल जिले की पूंडरी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रहे रणधीर गोलन ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है.

Indian National Congress INC

बता दें कि रणधीर गोलन पिछले 25 साल से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे. 2014 में बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2019 में उनकी टिकट काट दी गई थी, लेकिन उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी रण में ताल ठोकते हुए जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

गठबंधन सरकार में बनें थे चेयरमैन

पूंडरी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आए रणधीर गोलन तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली BJP-JJP गठबंधन सरकार में पशुधन विकास बोर्ड और पर्यटन विभाग के चेयरमैन रहें थे लेकिन इसी साल हुए लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लेते हुए कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया था.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन

रणधीर गोलन इस बार भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पूंडरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर चुके थे लेकिन आज उन्होंने भुपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जड़ौला को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया. इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि रणधीर गोलन को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा. उनके पार्टी ज्वाइन करने से निश्चित तौर पर कांग्रेस को कैथल जिले में मजबूती प्रदान होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit