कैथल के युवक पिन्नी ने शुरू की गजब पहल, बिना दहेज के शादी करने वालों से नही लेता कार का किराया

कैथल | हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देते हुए गांव नरड़ के युवक पिन्नी चहल ने शादी में गाड़ी को गेहूं की बालियां, गन्ना, सरसों और तोरी से सजाया है. युवा पिन्नी चहल ने कहा कि वह हरियाणवी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए अपनी कार को सजाते हैं. इससे हरियाणवी संस्कृति के संरक्षण का संदेश जाता है और दूसरा साज- सज्जा पर होने वाले खर्च की बचत होती है.

pinni chal

उसने यह भी कहा कि वह स्थानीय कस्बे में बिना दहेज के शादी समारोह में मुफ्त वाहन लेकर जाता है. अगर बरात लंबी दूरी तय करती है तो तेल के पैसे ही लेती है.

ऐसे आया मन में विचार

उन्होंने कहा कि हरियाणवी संस्कृति को बचाने के लिए उनके मन में कार की सजावट का विचार आया और बिना दहेज के कार लेने से समाज में संदेश जाता है. आज के समय में कई रिश्ते ऐसे हैं जो दहेज न मिलने पर टूट जाते हैं. अगर कोई बिना दहेज के शादी करता है तो प्यार बढ़ता है और जीवन भर अच्छे रिश्ते बने रहते हैं.

समाज में एक अच्छी पहल

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेगा. भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष होशियार गिल पयोदा ने कहा कि यह युवाओं की बहुत अच्छी पहल है. इससे पहले भी कर्मजीत चोशाला बिना दहेज की शादी में कार ले जाने की बात कह चुके हैं. अब पिन्नी में भी यह फैसला कर समाज में एक अच्छी पहल की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit