हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 1 नवंबर से मिलेगा कैशलैस मेडिकल सुविधा का लाभ

चंडीगढ़ | त्योहारी सीजन पर हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार द्वारा 1 नवंबर यानि हरियाणा दिवस के शुभ अवसर पर सभी सरकारी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल की सुविधा देने की तैयारी कर रही है. हाल ही में हुई एक रिव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी दिए हैं.

picnic teacher

2 विभागों से होगी शुरुआत

पहले चरण में हरियाणा सरकार के कर्मियों को कैशलैस सुविधा में कवर किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में उनके आश्रितों और पेंशन भोगियों को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. योजना को शुरुआत में 2 छोटे विभागों बागवानी और मतस्य विभाग में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा. इसके बाद, अन्य विभागों में इसका विस्तार किया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज कैथल जिले के गांव सांपन खेड़ी में भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की है. इससे पहले उन्होंने आईजी कालेज में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन की शिकायतों को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश भी दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit