कैथल | हरियाणा के कैथल जिले में एक शादी चौतरफा चर्चा का विषय बनी हुई है. जो कोई भी इसके बारे में सुन रहा है तारीफ करते नहीं थक रहा है. जी हां, जिले के गांव गुहणा में दूल्हा बने संजू रूहल ने एक अनूठी पहल करते हुए ट्रैक्टर पर अपनी धर्मपत्नी को घर लाने का फैसला लिया. कलायत खंड के जुलानी खेड़ा गांव में वीरवार को उसका विवाह था.
किसान का ट्रैक्टर ही जहाज
संजू जब विदाई के बाद अपनी दुल्हन मोनिका को सजे- धजे ट्रैक्टर में बैठाकर जब अपने घर के लिए चला तो यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई. 20 किलोमीटर के इस सफर में जिस किसी ने भी संजू और उसकी पत्नी को शादी के जोड़े में ट्रैक्टर पर बैठे देखा तो प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका.
संजू ने कहा कि वह एक किसान का बेटा है और इसी नाते उसने अपनी धर्मपत्नी मोनिका को ट्रैक्टर से अपने घर लाने का निर्णय लिया था. उसने बताया कि इस समय युवाओं में बड़ी और महंगी गाड़ियों को सजाकर दुल्हन लाने का शौक रहता है लेकिन किसान के लिए उसका ट्रैक्टर ही उसका जहाज है. किसान की भलाई के लिए ट्रैक्टर पर दुल्हन लेकर आने से समाज में एक अच्छा संदेश भी जाएगा.
दूल्हे के चाचा ने बताया कि भतीजे ने ट्रैक्टर पर दुल्हन लेकर आने का फैसला लिया था जो बेहद ही सराहनीय है. इसे देखकर पुराने समय की यादें ताजा हो गई है जब बैलगाड़ी में दुल्हन आया करती थी. संजू की यह पहल बहुत अच्छी है और इससे अन्य युवाओं को प्रेरणा लेते हुए शादी में होने वाले फिजूलखर्ची से बचना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!