हरियाणा का डीग गांव फिर सुर्खियों में छाया, एक साथ 55 बच्चों को मिली सरकारी नौकरी

कैथल | हरियाणा के कैथल जिले का डीग गांव एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है. बता दें कि 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर इस गांव के एक ही परिवार के 8 सदस्यों की नहर में कार गिरने से मौत हो गई थी. जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया था लेकिन अब कुछ ही दिनों बाद गांव में फिर से खुशियों की बहार आई है.

यह भी पढ़े -  HKRN के भंग होने की अफवाह पर सरकार ने लगाया विराम, पहले की तरह होती रहेगी भर्तियां

Govt Jobs Job

55 युवाओं को मिली एक साथ सरकारी नौकरी

बता दें कि कल नायब सैनी द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद HSSC ने ग्रुप C और D के करीब 25 हजार पदों का रिजल्ट जारी किया था. इसमें कैथल के डीग गांव में जिले में सबसे अधिक 55 युवाओं को एक साथ सरकारी नौकरी मिली है. इस गांव के बच्चों को पटवारी, क्लर्क, पुलिस आदि पदों पर नौकरी हासिल हुई है.

यह भी पढ़े -  ICAR Karnal Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान करनाल में आई यंग प्रोफेशनल व फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

इस संबंध में आज HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह गांव के सरपंच से बात करेंगे और कैथल जिले में सबसे अधिक नौकरी पाने वाले गांव के होनहार युवाओं को बधाई संदेश देंगे. बता दें कि चेयरमैन हिम्मत सिंह भी कैथल जिले के गांव खेड़ी मटरवा के रहने वाले हैं, जो डीग गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित है.

ग्रामीणों ने सरकार को सराहा

एक साथ गांव में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर छाई हुई है. लोगों का कहना है कि सरकार ने बिना पर्ची- खर्ची पक्की सरकारी नौकरी देकर अपने वादे को पूरा किया है. वहीं, गांव के युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने की खुशी ने उनके गहरे जख्मों पर मरहम लगाने का भी काम किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit