कैथल | हरियाणा के कैथल में लंबी खींचतान के बाद आज जिला परिषद को नया चेयरमैन मिल गया है. आज जिला परिषद कार्यालय में हुए चुनाव में जिले के 21 में 19 पार्षद ने सर्व- सम्मति से कर्मबीर कौल को चेयरमैन चुना. इस से पहले JJP समर्थित दीपक मलिक चेयरमैन चुने गए थे, जिसको अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटाया जा चुका है.
BJP के साथ अच्छे संबंध
इसके बाद, चेयरमैन बनने की दौड़ में कर्मबीर कौल का नाम सबसे आगे था. कर्मबीर कौल अभी जिला परिषद के वाइस चेयरमैन भी हैं. पार्षदों व बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों का फायदा इनको मिला है और आज जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी हासिल करने में सफलता मिली है.
बात दें कि कैथल में जिला पार्षदों की संख्या 21 है, लेकिन चेयरमैन के चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा केवल 20 पार्षदों को नोटिस भेजे गए थे. जबकि वार्ड नंबर- 11 के पार्षद विक्रमजीत कश्यप को निलंबन के चलते वोट डालने का अधिकार नहीं दिया गया, जिनको कैथल विजिलेंस ने एक सरकारी ठेकेदार से रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!