शहरों की तर्ज पर गांवों में बनेंगी अत्याधुनिक कालोनियां, इसराना से हो रही शुरुआत

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों में भी अत्याधुनिक कालोनियों विकसित करेंगी. 150 से 500 गज तक के प्लाट गरीब लोगों को सस्ते रेट पर आवंटित किए जाएंगे. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपनी ही पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह के सवाल पर दी.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों के लिए योजनाबद्ध कालोनी विकसित की जाएगी. इनमें बिजली की सुविधा के लिए अलग पावर हाउस, खेल परिसर, अच्छी सड़के और पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब बनाएं जाएंगे. हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण इसराना से इसकी शुरुआत करने जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिखा कोहरे का प्रकोप, लो विजिबिलिटी में भिड़े आठ वाहन; मौके पर मची अफरा- तफरी

dushant chautala

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश की योजनाबद्ध कालोनी होगी, जहां मजदूर से लेकर छोटे कर्मचारी तक प्लांट ले सकेंगे. पहली अप्रैल 2021 से देश में जनगणना शुरू की जाएगी. इस दौरान गरीब लोगों के लिए मकान व उपलब्ध जमीन का जो डाटा उपलब्ध होगा, उसके अनुसार राज्य सरकार आगे कोई विचार करेंगी.

उपमुख्यमंत्री ने किरन चौधरी के अनुपूरक सवाल पर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को मकान उपलब्ध करवाने के जितने प्रस्ताव आए हैं, उनमें से केवल तीसरी किस्त बकाया है. वर्तमान सरकार ने गरीबों को मकान देने के लिए विभिन्न योजनाओं को इकट्ठा कर एक नई हाउसिंग स्कीम बनाई है, जिसके तहत पात्र लोगों को मकान दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिखा कोहरे का प्रकोप, लो विजिबिलिटी में भिड़े आठ वाहन; मौके पर मची अफरा- तफरी

भिवानी कैथल नेशनल हाईवे होगा फोरलेन

दक्षिण हरियाणा के भिवानी से लेकर कैथल तक वाया जींद नैशनल हाइवे को फोरलेन किया जाएगा. उन्होंने विधानसभा में बताया कि वे पिछले दिनों नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे. उन्होंने भिवानी कैथल रोड़ को नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधीन करने व फोरलेन करने का आग्रह किया था. उन्हें उम्मीद है कि जल्द प्रस्ताव को मंज़ूर कर काम चालू कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit