कैथल। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस की एसआईटी टीम को बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि खुलासा हुआ है कि यह पेपर जम्मू कश्मीर के पुलवामा की एक प्रेस में छपा था. इसी प्रेस के कंप्यूटर से पेन ड्राइव में लिया गया था. आईटी टीम ने पेपर लीक करने वाले मुख्य आरोपित श्रीनगर के ओल्ड छानपुर की दूध गंगा कॉलोनी निवासी एजाज अमीन उर्फ मोहम्मद अमीन को गिरफ्तार किया है. वही उसके दो साथी डोडा जिला की भाला तहसील के गांव सिधरा निवासी जितेंद्र कुमार और जम्मू के अपर गाड़ीगड़ महाकाली नगर निवासी राकेश कुमार को भी पकड़ लिया है.
पेपर लीक मामले में एसआईटी टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता
जितेंद्र ने कंप्यूटर से यह पेपर पेन ड्राइव में लिया था. बता दें कि उन्हें जम्मू के टिल्लो तलाब गुरुद्वारा के पास से गिरफ्तार किया गया. इन तीनों को एसआईटी ने अदालत में पेश कर 12 दिन के रिमांड पर लिया. वही हिसार के खांडा खेड़ी निवासी राजकुमार उर्फ राजू और एजाज अमीन के पुराने संबंध थे. यह दोनों सालों पहले जम्मू कश्मीर से जेबीटी कोर्स करवाया करते थे. एजाज अमीन जम्मू में अपनी एक एकेडमी चलाता था.
पुलिस ने पेपर लीक मामले में इसे मुख्य आरोपी बताया है. वही इसके अलावा मुजफ्फर अहमद का नाम भी सामने आया है. उसी ने पेपर लीक करवाने में मदद की थी. मुजफ्फर अहमद पुलिस की पकड़ में आते आते बच गया. बता दे कि 7 अगस्त को पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद अभी तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें जम्मू कश्मीर के चार आरोपी शामिल है. वहीं पुलिस ने एजाज अमीन से प्रारंभिक पूछताछ की. उसने बताया कि एक अन्य आरोपी अफजल ने उसको पेपर रद्द होने के बाद 8 अगस्त को सुबह और शाम में होने वाली परीक्षा के दो सेट और आंसर की वापस कर दी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!