कैथल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज 9 दिसंबर को पानीपत में रैली होगी, जिसमें कैथल डिपो से रोडवेज की 99 बसें अलग- अलग गांव से रैली स्थल पर जाएंगी. ऐसे में जिन रूटों से इन बसों को रैली में भेजा जाएगा, वहाँ बस सेवाएं बाधित रहेगी. इस कारण हरियाणा रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शहर से जींद, कुरुक्षेत्र, पिहोवा, करनाल, पूंडरी, सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, उचाना, करोड़ा, सेरधा, राजौंद, बालू सहित कई रूटों पर जाने वाले यात्रियों को दिक्कत पेश आ सकती हैं.
यात्रियों ने जताई आपत्तियां
कैथल डिपो में वर्तमान में 192 रोडवेज और किलोमीटर स्कीम की बसें हैं, जिनमें से 15 के लगभग बसें सर्विस के लिए वर्कशॉप में खड़ी रहती हैं. कुछ बसों की मरम्मत का काम चल रहा है, ऐसे में यात्रियों को असुविधा होनी तय है. हालांकि, रैली स्थल में रोडवेज बसों को भेजे जाने पर यात्रियों द्वारा आपत्तियां भी जताई जा रही हैं. यात्रियों का कहना है कि रैलियां में रोडवेज बसों को भेजने के बजाय सरकार को वाहनों का प्रबंध करना चाहिए. रोडवेज बसों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होना चाहिए.
हर रोज होती है 18 लाख की कमाई
इस बारे में बात करते हुए यात्री सरेंद्र, रामनिवास, मनजीत, साहिल, नरपल, सुमन, मीनाक्षी, शकुंतला व नीतू ने बताया की रैलियों पर जब सरकार द्वारा काफी पैमाने पर पैसा लगाया जाता है तो सरकार को प्राइवेट साधनों की भी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि आम जनता को दिक्कत ना हो. बता दें कि हर रोज कैथल डिपो से प्रतिदिन 20 हजार के लगभग यात्री सफर करते हैं, जिनसे रोडवेज विभाग को 18 लाख के लगभग कमाई होती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!