हरियाणा रोडवेज ने कैथल से शिमला के लिए शुरू की सीधी बस सेवा, यहां देखें टाइम-टेबल

कैथल | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में कैथल बस डिपो से शिमला के रामपुर तक सीधी बस सेवा की शुरुआत की जा रही है. GM कमलजीत चहल आज शाम 5 बजे इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. गर्मियों की छुट्टियों में पहाड़ों की सैर पर जाने वाले लोगों को इस बस सेवा का सीधा लाभ मिलेगा.

Haryana Roadways Bus

ये रहेगा शेड्यूल

कैथल से शाम 5 बजे रवाना होकर यह बस वाया पिहोवा, अंबाला, डेरा बस्सी, जीरकपुर, चंडीगढ़, पिंजौर, कालका, परवाणु व शिमला होते हुए रामपुर तक का सफर तय करेगी. इस बस में कैथल से रामपुर तक प्रति व्यक्ति किराया 712 रूपए रहेगा.

कैथल रोडवेज डिपो प्रबंधक वीरेंद्र पाल ने बताया कि कैथल से शाम 5 बजे रवाना होकर रामपुर जाने वाली बस रात को 09.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. यहां से रवाना होकर यह बस रातभर सफर करते हुए अगले दिन सुबह 6 बजे के आसपास रामपुर पहुंचेगी. इसके बाद, यही बस अगले दिन शाम को 5 बजे वापसी में रामपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे कैथल पहुंच जाएगी.

यात्रियों को मिलेगा फायदा

उन्होंने बताया कि रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत चहल के निर्देश पर 1 जून से कैथल बस डिपो से 3 नई बसें संचालित करने का फैसला लिया गया है. इनमें दो बसें हिमाचल प्रदेश के रामपुर और एक बस हिसार के अग्रोहा तक संचालित होगी. काफी समय से इन दोनों रूटों पर बसे चलाने की मांग उठाई जा रही थी. जिसे अब पूरा कर दिया गया है. सीधी बस सेवा शुरू होने से निश्चित तौर पर यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit