कैथलवासियों ने पेश की भाईचारा की मिसाल, सर्वसम्मति से चुने गए 23 गाँवों के सरपंच

कैथल | जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 के तहत सरपंच पद के लिए सर्वसम्मति से 23 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. सर्वसम्मति से चुनी गई प्रत्येक पंचायत को विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. किसी भी सरपंच का सर्वसम्मति से चुनाव ग्रामीण सौहार्द को मजबूत करता है और भाईचारे की मिसाल कायम करता है. जागरूक लोगों ने आपसी समन्वय से सरपंचों को चुनकर गांव के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने का काम किया है. लोकतंत्र में पंचायतों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Haryana Panchayat Election 2022

ये चुने गए सरपंच

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि कोलेखां से सज्जन कुमार प्रखंड कलायत के दो गांव और शिमला के रामचंद्र को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है. पुंडरी प्रखंड के एक गांव डुलियानी में अरुण कुमार, बिरठे बाहरी में रीना देवी, राजौंद प्रखंड के दो गांव और फरियाबाद के अनिल कुमार को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है. इसी तरह सीवान प्रखंड के 4 गांव, हरनौला में रजवंत, कच्ची पिसोल में सरजीत कौर, नग्गल में रंजीत कौर और पिसोल में करनैल सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सर्वसम्मति से किया गया 12 गांवों का चयन

उन्होंने कहा कि सरपंच पद के लिए गुहला प्रखंड के सर्वाधिक 12 गांवों का चयन सर्वसम्मति से किया गया है, जिसमें ग्राम भाटिया में गीता रानी, ​​बिछियां में समीना देवी, चाबा में राजिंदर कौर, छन्ना जटान में मंजीत कौर, गुरु नानक नगर में जीत सिंह, खेड़ी दाबन में स्वर्ण सिंह, लालपुर में सर्वजीत सिंह, लंडाहेड़ी में अकविंदर कौर, मैंगड़ा में रामफल, नंदगढ़ में जसपाल सिंह, सिहाली में भजन कौर और थेहुं मुकेरियां में हरमगन सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है. कैथल प्रखंड के दो गांव देवीगढ़ के बतेरी देवी और पट्टी डोगर के सोमनाथ को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit