हरियाणा के इस जिले में लोगों की लापरवाही के कारण दो दिन में 13 गोवंशियों की गई जान

कैथल । कैथल के फतेहपुर में पिछले दो दिनों में 13 गोवंशियों की जान जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले करीब दो साल पहले इस गांव में करीब एक दर्जन के बराबर गोवंशी को मौत हुई थी. फतेहपुर पूंडरी गोरक्षा दल के प्रधान अमित सैनी ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि फतेहपुर के बैरागी मोहल्ले के पास दर्जन भर गाय व नंदी मृत पड़े हुए हैं. तो उन्हें लगा की शायद गर्मी या किसी बीमारी के कारण इसकी मौत हुई होगी. लेकिन फिर दो दिन बाद बड़ी संख्या में जब गोवंशिओं की मौत की खबर सामने आई तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने गोवंशियों का पोस्टमार्टम करवाया.

Besahara Pashu

क्या थी गोवंशियों की मौत की वजह

जब इन गोवंशियों का पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला की इनकी मौत सल्फास जहर खाने के कारण हुई है. वहीं, इन गोवंशियों के पेट से सल्फास की थौली भी निकली. बता दें कि, यह वहीं सल्फास है, जिसे अनाज की टंकियों में रखा जाता है और लोग इन टंकी को साफ करने के बाद इसे कूड़े में फेंक देते है और यह गोवंशी इन्हें खा लेते है.

गोरक्षा दल ने मामला करवाया दर्ज

इस घटना के बाद गोरक्षा दल के सदस्यों ने यह मामला पुलिस में दर्ज करवाया. उनकी मांग है कि गोवंशियो को जाने – अनजाने में जहर देने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit