हरियाणा की महिला मंत्री को BDPO द्वारा बहन जी कहना पड़ा महंगा, भरी सभा में लगाई फटकार

कैथल | हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने भरी सभा में एक BDPO को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, राज्यमंत्री कैथल जिले के कलायत हल्के के लोक निर्माण विश्राम गृह में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंची थी. इस दौरान एक अधिकारी ने कमलेश ढांडा को बहन जी कह दिया. इतना सुनते ही मंत्री जी का पारा हाई हो गया और उन्होंने अधिकारी को कहा कि बहन जी क्या होता है, मैडम जी कहो.

kamlesh dhanda

बता दें कि जनता दरबार के दौरान एक महिला की शिकायत पर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा बीडीपीओ कलायत भजन लाल को लताड़ रही थी. इसी दौरान उन्होंने मंत्री जी को बहन जी कहकर पुकारा. बहन जी शब्द सुनकर गुस्सा हुई मंत्री जी ने जब बोलने का लहजा पूछा तो अधिकारी ने जवाब दिया कि उनके यहा तो बहन जी ही बोला जाता है.

बोलने का लहजा ठीक करो

BDPO द्वारा जैसे ही राज्यमंत्री कमलेश ढांडा को बहन जी कहकर पुकारा गया तो उन्होंने तुरंत अधिकारी को फटकारते हुए कहा कि अपने बोलने का लहजा ठीक करो. बहन जी कहने का क्या मतलब है,वो जनता की प्रतिनिधि है, मैडम जी कहो. इस पर बीडीपीओ ने जवाब दिया कि उनके यहां तो बहन जी बोला जाता है. अधिकारी का जवाब सुनकर गुस्सा हुई मंत्री कमलेश ढांडा ने जनता दरबार में उपस्थित सभी अधिकारियों को सख्ती भरे लहजे में कहा कि आगे से कोई भी ऐसे शब्दों का चयन नहीं करेगा.

वहीं, जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के करीब तीन साल बाद यह जनता दरबार लगाया गया है. इस दौरान लोगों की शिकायतों को सुना गया है और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान करने का आदेश दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit