बुढ़ापा पेंशन के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, अब मिलेगी ये सुविधा

कैथल ।  बुढ़ापा पेंशन सम्मान भत्ता के लिए जिन बुजुर्गों के पास अपनी आयु का कोई प्रमाण पत्र नहीं है. उनकी आयु के आकलन के लिए प्रत्येक महीने के दूसरे मंगलवार व दूसरे बुधवार को समाज कल्याण विभाग कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं.

bhudapa pension

कोरोना की वजह से बंद किये गए मेडिकल कैंपों को दोबारा से शुरू किया जाएगा 

बता दे कि प्रत्येक महीने के तीसरे और चौथे शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड के सदस्यों की ओर से आयु की जांच की जाएगी. बोर्ड की टीम में शामिल चिकित्सक बुजुर्गों के शारीरिक ढांचे दांत, आंखें आदि देखकर आयु का पता लगाया जाएगा. कोरोना की वजह से मेडिकल कैंप विभाग द्वारा बंद कर दिए गए थे. विभाग द्वारा एक बार फिर से इन कैंपों को शुरू किया जा रहा है. इस बार मेडिकल में कुछ बदलाव भी किए जा रहे हैं. जिस आवेदन कर्ता के पास जन्म तिथि प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र व मतदाता सूची में नाम है, उन्हें उसी आधार पर योजना का लाभ मिलेगा. अगर जन्मतिथि का कोई भी प्रमाण पत्र है तो विभाग की ओर से उसका कोई मेडिकल नहीं करवाया जाएगा.

इन स्थानों पर लगाया जाएगा मेडिकल कैंप 

प्रत्येक महीने के दूसरे मंगलवार को ब्लॉक कैथल एमसी राजौंद, ब्लॉक सीवन, गुहला तथा एमसी चीका मे कैंप लगाया जाएगा. पहले इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे. उसके बाद प्रत्येक महीने के तीसरे शुक्रवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक महीने के दूसरे बुधवार को ब्लॉक कलायत,एमसी कलायत, ब्लॉक पुंडरी, एमसी पुंडरी, एमसी कैथल में कैंप लगाए जाएंगे. प्रत्येक महीने के चौथे शुक्रवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा.

जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप ने बताया कि जिन बुजुर्गों के पास अपनी आयु का कोई भी प्रमाण पत्र नहीं है. वे कैंप में आकर मेडिकल करवा सकते हैं. उसके लिए पहले उन्हें आवेदन करना होगा. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल किया जाएगा. बुढ़ापा पेंशन संबंधित समस्याओं के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. महिला व पुरुषों बुजर्गो के लिए 60वर्ष की आयु निर्धारित की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit