कैथल । अब देश-प्रदेश में जल्द ही कौशल की नई बहार देखने को मिलेगी. केन्द्र सरकार देशभर में चलाएं जा रहें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को अब नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) से जोड़ने का काम शुरू करने वाली हैं. इसके अन्तर्गत अब राज्य में 414 आइटीआई में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Prime Minister Skill Development Scheme) के तहत अल्पकालीन कोर्स भी करवाएं जाएंगे.
हालांकि अब तक प्रदेश की आइटीआई में 76 प्रकार के इंजिनियरिंग व नॉन- इंजिनियरिंग कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें 2 वर्षीय, एक वर्षीय और 6 माह के कोर्स शामिल हैं. लेकिन अल्पकालीन कोर्स न होने के चलते बड़ी संख्या में युवा कौशल विकास से महरूम हों रहें थे. इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा राजकीय आईटीआई में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर इस तरह के शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करने की तैयारी की गई है.
इन केंद्रों की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि जिन स्टूडेंट्स को यह कोर्स करवाए गए, उनकी ट्रेनिंग निम्न स्तर की थी, जिसके चलते वो रोजगार हासिल करने में असमर्थ रहे. यही नहीं जांच में बड़ी बात यह भी सामने आई है कि इस तरह के कोर्स करवाने वाले प्रशिक्षण केन्द्रों का मुख्य फोकस अपनी आय वर्जित करने पर रहा न कि प्रशिक्षण देने पर. इसी तरह की मुख्य समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए अब केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेशभर के राजकीय व प्राइवेट आइटीआई को NSDC से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है.
ITI को NSDC से जोड़ने की कवायद शुरू
आइटीआई के जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा आइटीआई को NSDC से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके अन्तर्गत आईटीआई में बहुत जल्द PMKVY के तहत शॉर्ट टर्म कोर्स करवाने की तैयारी शुरू हो गई है. इससे युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार की संभावनाएं अधिक बढ़ेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!