हरियाणा में धान उत्पादक किसानों की हुई बल्ले- बल्ले, सभी किस्मों के भाव में उछाल; यहां देखें ताजा रेट

कैथल | हरियाणा में धान (Dhan) उत्पादक किसानों की इस बार चांदी बनी हुई है. किसानों को लगभग सभी किस्मों का ऊंचा भाव मिल रहा है. हालांकि, कम बारिश के चलते इस बार उत्पादन प्रभावित हुआ है लेकिन भाव में तेजी ने इस कसर को पूरा कर दिया है. इन दिनों मंडियों में बारीक धान की आवक चल रही है.

Dhan Paddy Mandi

भाव में तेजी से किसान खुश

नई अनाज मंडी एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन धर्मपाल कठवाड़ ने बताया कि इस बार सीजन में किसानों को धान का अच्छा भाव मिल रहा है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार भाव ऊंचा मिलने का फायदा किसानों को मिल रहा है. 1121 का भाव जहां 5 हजार के आसपास बना हुआ है तो वहीं बासमती धान का भाव 6,400 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है.

धान सीजन की शुरूआत से ही किसानों को अच्छे भाव इस बार मिले हैं, जबकि पिछले साल शुरूआत में इतने भाव नहीं मिले थे. इस बार सबसे ज्यादा बासमती धान के भाव किसानों को मिल रहे हैं. 1121 व 1509 धान के भाव भी पिछले सालों की अपेक्षा इस बार ज्यादा बना हुआ है. वहीं, जिन किसानों ने भाव में तेजी के इंतजार में अपनी फसल को घर पर स्टॉक किया था वो अब अपनी धान लेकर मंडियों में पहुंचने लगे हैं.

ये मिल रहे हैं भाव

  • बासमती : 6400
  • 1121 : 4850
  • मुच्छल : 4890
  • 1718 : 4750
  • 1509 : 4200
  • 1847 : 4100
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit