कैथल | हरियाणा में धान उत्पादक किसानों की इस बार दिवाली खुशियों भरी रहने वाली है. कैथल की अनाज मंडी में किसानों का धान का ऊंचा भाव मिलने से उनके चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है. 1509 और पीआर किस्म के बाद अब बासमती किस्मों के धान (Basmati Dhan) की निजी खरीद जोरों पर है. पिछले दो दिनों से बासमती धान के भाव में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है.
सोमवार को बासमती किस्म धान का भाव किसानों को 6,600 रूपए प्रति क्विंटल तक मिला था तो वहीं मंगलवार को भाव में 200 रूपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद, रेट बढ़कर 6,800 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. यह प्राइवेट बोली पर खरीद का भाव है. उंचा भाव मिलने पर किसानों ने खुशी जाहिर की है.
इस बार पैदावार कम
किसानों का कहना है कि पिछले साल बासमती किस्म के धान का भाव साढ़े पांच से 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक मिला था लेकिन इस बार भाव में खासी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. उन्होंने बताया कि इस बार काफी कम रकबे में बासमती धान की बिजाई हुई है. ऐसे में पैदावार कम होने के चलते ही अच्छा भाव मिल रहा है. वहीं, हैफेड भी दिवाली के बाद बासमती धान की खरीद शुरू करने जा रहा है. ऐसे में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तो बासमती के भाव में और अधिक उछाल देखने को मिल सकता है.
आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन धर्मपाल कठवाड़ ने बताया कि इस बार बासमती किस्म के धान का भाव पिछले बार की अपेक्षा 1 हजार रुपये तक ज्यादा बना हुआ है. ऐसे में किसानों को इसका लाभ हो रहा है. उन्होंने बताया कि कैथल जिले में बहुत ही कम रकबे पर बासमती धान की बिजाई होती है. पैदावार कम होने की स्थिति में ही भाव ऊंचा बना हुआ है.
हैफेड के जिला प्रबंधक सुरेश वैद ने बताया कि इस बार बासमती किस्म के धान के भाव 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल के करीब पहुंच गए हैं. वहीं, हैफेड द्वारा भी खरीद को लेकर निविदा सूचना जारी करने की प्रक्रिया जारी है. इसके जारी होने के बाद ही खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!