कैथल | गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही सब्जियों और फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं. पहले ही चौतरफा महंगाई की मार झेल आमजन का अब सब्जियों के भाव बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ने लगा है. इसके चलते लोगों को महंगाई के दौर में घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है.
आसमान छू रहे सब्जियों के भाव
इन दिनों सब्जियों के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और भाव बढ़ने से मंडियों में लागत कम हुई है. शिमला मिर्च और गोभी का रेट शतक पूरा कर चुका है तो वहीं आलू व टमाटर का भाव भी 50 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है, जबकि अरबी 140 रूपए प्रति किलो बिक रही हैं.
थोक में भी बढ़े भाव
खुदरा सब्जी विक्रेता ने बताया कि भीषण गर्मी में सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी होती है और लागत कम होती है, लेकिन अभी तक ठीक से गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है और थोक के भाव में भी उछाल देखने को मिल रहा है. लोगों की थाली से सलाद कहीं ना कहीं अब गायब होता नजर आ रहा है.
उन्होंने बताया कि थोक मूल्य की बात करें तो शिमला मिर्च 80- 100 रूपए प्रति किलो, करेला 90- 100 रूपए प्रति किलो, मटर 70- 80 रूपए, गोभी 50- 70 रूपए, टमाटर 30- 50 रूपए, अरबी 90- 100 रूपए और हरी मिर्च 80- 100 रूपए प्रति किलो बिक रही हैं.
फलों पर भी महंगाई की मार
महंगाई की मार फलों की कीमत पर भी नजर आ रही है. अंगूर व चीकू का भाव 100 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. सेब का भाव 180 रूपए प्रति किलो तो वहीं अच्छी क्वालिटी की सेब 200- 220 रूपए प्रति किलो खुदरा में बिक रही हैं. इसके अलावा, संतरे का रेट भी 80 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!