कैथल से अयोध्या जाएगी रोटियों वाली मशीन, लाखों लोगों को मिलेगा भोजन; 700 क्विंटल हलवा भी होगा तैयार

कैथल | हरियाणा की ओर से अयोध्या (Ayodhya) में आयोजित होने वाले भंडारे को लेकर गुरु गोरखनाथ श्रीराम जन्मभूमि भंडारा आयोजन समिति की तैयारियां जोरों पर हैं. कैथल के भक्तों की ओर से 20 जनवरी से 60 दिनों तक अयोध्या में भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए 15 जनवरी को कैथल से यह भंडारा सामग्री भेजी जाएगी.

Ram Mandir

समिति ने की तैयारियां

हर दिन 50 हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार करने के लिए संसाधन भी जुटाए गए हैं, जिन्हें ट्रक के माध्यम से जुलूस में शामिल किया जाएगा. समिति ने भंडारे के लिए विशेष बर्तन बनवाए हैं. जगाधरी की पॉटरी फैक्ट्री से 12 बड़े बर्तन बनाए गए हैं. एक बर्तन में एक साथ 12 क्विंटल हलवा बनाया जा सकता है. इसके अलावा, समिति ऐसे 12 पुराने बर्तन भी अयोध्या ले जाएगी.

समिति के संयोजक ने कही ये बात

समिति के संयोजक महेंद्र उर्फ रामजी सैनी ने कहा कि श्रीराम की कृपा से अयोध्या में भंडारा आयोजित करने की अनुमति मिलने पर वह खुद को कृतज्ञ मान रहे हैं. क्योंकि भंडारे में हजारों लोगों का भोजन बनाना होता है. एक बर्तन में एक साथ 12 क्विंटल हलवा बनाया जा सकता है. ऐसे ही 12 पुराने बर्तन भी हैं.

रोटियां की मशीन भी खरीदी

एक ऐसी मशीन भी खरीदी है जो एक घंटे में एक बार में एक हजार रोटियां बना सकती है. संस्थाओं की ओर से 2 अन्य मशीनें भी उपयोग के लिए दी गई हैं. इसके अलावा, अन्य टेंट और बर्तन भी गाड़ियों में लाद लिए गए हैं. जिसे जुलूस में शामिल कर अयोध्या ले जाया जाएगा. एक साथ 1 लाख 20 हजार लोगों का खाना तैयार किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit