कैथल । हरियाणा के कैथल जिले में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां पाई रोड के पास स्थित साई कॉलोनी में बुधवार देर रात संस्कृत अध्यापक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बता दें कि घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
शिक्षक पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
जब सुबह जेठानी ने शव को फर्श पर पड़ा देखा तो मृतका के परिजनों को बताया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए. पुलिस द्वारा आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतिका के भाई करनाल जिले के गांव गोली निवासी प्रदीप कुमार ने शिकायत में बताया कि उसके दो भाई और एक बहन मनीषा थी. उसकी शादी तकरीबन 14 वर्ष पहले जयप्रकाश से हुई थी. आरोप है कि जीजा अक्सर बहन के साथ झगड़ा किया करता था.
अक्सर पति पत्नी में हुआ करता था झगड़ा
पहले हुए झगड़ों को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी हैं. अब कई दिनों से जीजा उसकी बहन के साथ झगड़ा किया करता था. 10 मार्च को उसने फोन करके बताया था कि जयप्रकाश उसके साथ झगड़ा कर रहा है. उन्होंने कहा कि वे 11 मार्च को आकर पुंडरीक में बातचीत करके जयप्रकाश को समझा देंगे. फिर 11 मार्च को उनके पास जेठानी का फोन आया कि मुनेश उर्फ मनीषा का शव नीचे फर्श पर पड़ा हुआ है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके जीजा ने किसी हथियार से वार कर उसकी बहन की हत्या की है. शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के भाई की शिकायत पर मामला भी दर्ज कर लिया गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर खून से लिखी एक लाइन से स्पष्ट हो रहा है कि पति को महिला के चरित्र पर शक था और इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!