कैथल | हरियाणा के सभी जिलों में आज पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में जीत कर आए जन प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. ऐसा ही कार्यक्रम कैथल जिले में था जहां जिले भर से चुनकर आए पंचायत के जन प्रतिनिधियों को पद की शपथ दिलाई जा रही थी लेकिन इस दौरान यहां एक सरपंच को शपथ लेने के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पंचायत भवन में था कार्यक्रम
कैथल जिले में जींद रोड़ पर स्थित पंचायत घर में पंचायत समिति के चुने हुए जन प्रतिनिधियों का शपथग्रहण समारोह चल रहा है. इसी दौरान यहां गांव जुलानी खेड़ा के सरपंच नरेंद्र को शपथ लेने के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 2 नवंबर को गांव जुलानी खेड़ा में जातीय हिंसा भड़की थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन केस दर्ज किए थे.
सरपंच पर भी FIR
बता दें कि गांव जुलानी खेड़ा में 2 नवंबर को सरपंच पद के लिए मतदान हुआ था और इस दौरान वोट डालने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सरपंच नरेंद्र के खिलाफ कलायत थाने में तीन केस दर्ज हुए थे. इसके बाद से ही सरपंच पुलिस से आंख- मिचौली खेल रहा था लेकिन आज जैसे ही सरपंच नरेंद्र ने शपथ ली, जिसे पुलिस ने मौके पर आकर दबोच लिया.
गांव में कुल 7 केस
गांव जुलानी खेड़ा में सरपंच बनने की खुशी में नरेंद्र ने प्रीतिभोज का आयोजन किया था. शाम को डीजे पर नाचने के दौरान कुछ लोगों ने उसके दादा सुरता राम को गालियां दी. उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसके घर में उस पर ईंट व पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इसके बाद यहां विवाद बढ़ गया और दर्ज हुए नए केस में नव नियुक्त सरपंच नरेंद्र समेत 15 नामजद और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत व दूसरे मामले में एक महिला की शिकायत पर 5 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!