कैथल | राज्य मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ पोस्टर लगवाने वाली सोनिया दूहन के खिलाफ मामला दर्ज करने की कैथल पुलिस तैयारी कर रही है. पोस्टर को लेकर शिकायत लिखवाने की चल रही तैयारी है. इसके आधार पर दर्ज किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, जगमति सांगवान को भी लपेटने की अंदरखाने तैयारी चल रही है. दोनों ही संदीप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुई थीं.
पोस्टर में लिखी ये बात
कैथल में कुछ दिनों पहले राजौंद कस्बे की कई दीवारों को मंत्री विरोधी संदीप सिंह पोस्टरों से विरूपित कर दिया गया था. 19 फरवरी को हुई खाप पंचायत में इन्हें कैथल में नहीं घुसने देने का ऐलान किया था. अब इसे लेकर राजौंद में पोस्टर चिपकाए गए थे. पोस्टरों पर लिखा है कि मंत्री संदीप सिंह की एंट्री बैन.
पोस्टर में मंत्री को लेकर अपशब्द भी लिखे गए हैं. पोस्टर में एक तरफ सोनिया दुहान की फोटो है तो दूसरी तरफ मंत्री की है. सोनिया 26 जनवरी को पिहोवा में मंत्री का विरोध कर चुकी हैं.
सरकार नहीं कर रही बर्खास्त
बता दें कि एक महिला कोच ने मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मंत्री को बर्खास्त करने की मांग विपक्ष ने विधानसभा में भी उठाई थी लेकिन सीएम मनोहर लाल ने कोई भी कार्रवाई करने से साफ इनकार कर दिया है. विभिन्न खापों और संगठनों द्वारा मंत्री के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है.
एक ही स्थान पर 30 पोस्टर
19 फरवरी को सोनिया दुहान की ओर से कैथल में पंचायत का आयोजन किया गया था. इसमें मंत्री संदीप सिंह को कैथल में प्रवेश नहीं करने देने की घोषणा की गई. इस पंचायत के एक हफ्ते बाद अब राजौद में दीवारों पर मंत्री-विरोधी पोस्टर चिपका दिए गए हैं. इन पोस्टरों से कई दीवारें पूरी तरह से ढकी हुई थी. एक जगह पर 30 से ज्यादा पोस्टर लगाए गए हैं. इनमें मंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें ‘बदमाश’ लिखा गया है.
पिहोवा में हुआ था हंगामा
इन पोस्टरों पर 26 जनवरी को मंत्री संदीप के गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने का विरोध करने वाली सोनिया दूहन की फोटो भी है. सोनिया द्वारा बुलाई गई पंचायत में मंत्री संदीप सिंह के प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. महापंचायत में शामिल सभी खाप और किसान संगठनों ने सर्वसम्मति से संदीप सिंह के कैथल जिले के किसी भी गांव में आने पर विरोध करने का फैसला किया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!