कैथल | शनिवार को भारत संकल्प यात्रा हरियाणा के कैथल जिले के गांव उझाना में पहुंची, जहां आयोजित कार्यक्रम में सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान बीजेपी विधायक लीला राम गुर्जर ने गांव में पहुंचने पर कृषि मंत्री का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने सभी के साथ बैठकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आयोजित नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा.
बीमार पशुओं को घर पर ही मिलेगा इलाज
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में पशुपालकों की सुविधा के लिए विशेष मोबाइल वाहन संचालित किए जाएंगे और इनके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. इस नंबर पर कॉल कर पशुपालक अपने बीमार पशु की जानकारी देंगे तो मोबाइल एंबुलेंस उनके घर पर ही इलाज करने पहुंचेगी. समय पर इलाज मिलने पर पशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकेगा.
किसानों के लिए अनेक योजनाएं
जेपी दलाल ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के हित में कई कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं. किसानों के उत्थान के लिए बागवानी बीमा, फसल बीमा जैसी योजनाएं चलाई गई है ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की धनराशि किसान सम्मान निधि के जरिए सीधे किसानों के खातों में डाली जा रही है. सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जा रही है. इसके अलावा, करोड़ों रुपये बीमा और फसल खराब होने के मुआवजे के रूप में प्रदान किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना है ताकि इनके लाभ से कोई वंचित न रह सके. प्रदेश सरकार ने इसमें जन संवाद कार्यक्रम को जोड़ा है और गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है. कृषि मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था से लोगों को पेंशन, जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं घर बैठे ही मिल रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!