कैथल | हरियाणा के कैथल में पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दे कि वास्तव में लूट की वारदात को अंजाम ही नहीं दिया गया , खुद ही पैसे हड़पने के लिए एक साजिश की गई थी. दरअसल जुए में पैसे हार जाने के बाद कर्ज चुकाने के लिए युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ यह साजिश रची. जिसमें पुलिस नेे आरोपियों से कथित लूट की नगदी और वारदात में इस्तेमाल इंडिगो गाड़ी भी बरामद की.
इस तरह दिया गया लूट की वारदात को अंजाम
वहीं पुलिस का कहना है कि इससे पहले इन तीनों का कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. बता दें कि कैथल जिले के कस्बा गुहला चीका में 11 जून को ICICI बैंक से रुपए निकलवा कर जा रहे एक व्यवसाई से ₹9 लाख 80 हजार की लूट की वारदात सामने आई थी. वही जानकारी के अनुसार केशव नगर चीका निवासी गौरव जिंदल की शिकायत अनुसार उसने विक्रांगी केंद्र बैंक एटीएम की फ्रेंचाइजी ली हुई है.
वह अपने एटीएम मैं पैसे डालने के लिए वह 11 जून को दोपहर में अपने दोस्त पंकज सिंगला के साथ उसकी गाड़ी में कैथल रोड जनता मार्केट चीका स्तिथ ICICI बैंक से पैसे लेने गया था. जब वह बैंक में से ₹9 लाख 80 हजार निकलवा कर अपनी गाड़ी मे रखने लगा तो आगे से बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार हुए दो युवक आए और पैसों से भरा हुआ बैग छीन कर भाग गए.
पुलिस ने किया आरोपियों का पर्दाफाश
वहीं एसपी ने बताया कि CIA-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम में एसआई कश्मीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल तरसेम कुमार, एचपी मनीष की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सुरेंद्र उर्फ सीड़ा को पिहोवा रोड चीका से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद इस वारदात में शामिल आरोपी गौरव जिंदल वह गौरव के दोस्त पंकज सिंगला को गौशाला चीका के पास से तुरंत गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र के घर से ₹980000 बरामद किए.
पुलिस ने बताया कि तीनों ही आरोपियों पर इससे पहले कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया. वहीं एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी गौरव जिंदल ऑनलाइन जुए की लत का शिकार होकर करीब 14 लाख रूपए हार कर कर्जदार हो गया था. इसके लिए उसने करीब पांच-छह दिन पहले ही अपने दोस्त पंकज व सुरेंद्र के साथ मिलकर एटीएम में डाले जाने वाले ICICI बैंक के पैसे निकालने योजना बनाई थी . बैंक के सामने से सुरेंद्र रुपयों से भरा बैग जबरन छीन कर भाग जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!