अजीबोगरीब: भोले की भक्ति का दिखा अनुठा दम, पीठ पर लोहे के कुंडे बनवाकर कांवड़ खींच रहा है हरियाणा का यह भक्त

कैथल | सावन का महीना चल रहा है और जैसे- जैसे महाशिवरात्रि पर्व नजदीक आ रहा है, कांवड़ियों के अलग- अलग अंदाज देखने को मिल रहें हैं. हरिद्वार में हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर कांवड़िए अपने गंतव्य स्थान की ओर वापस लौट रहे हैं. विभिन्न प्रकार की विविधताओं वाली कांवड़ उठा कर चले कांवड़िए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. इन्हीं कांवड़ियों में से एक भोले के भक्त का कांवड़ लाने का तरीका देखकर हर कोई दंग रह गया है.

Yogendra Kaithal Unique Kawad

जी हां, ऐसी अनोखी कांवड़ देखने को मिली सहारनपुर में, यहां हरियाणा के कैथल जिले से कांवड़ लेने आए शिव भक्त की आस्था सबसे अलग दिखाई दे रही है. गांव केवड़ा निवासी जोगेन्दर गुर्जर पर महादेव की भक्ति का ऐसा जुनून देखने को मिला कि उसने कांवड़ के लिए अपनी पीठ पर टांके लगवाकर रस्सियों से बंधवाया हुआ है. कमर की खाल से रस्सी के सहारे 200 किलोग्राम वजन की कांवड़ खींच रहे जोगेन्दर को देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबा रहा है. खास बात यह है कि इतनी भारी भरकम कांवड़ को खींचते वक्त उन्हें किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हो रहा है. अब इसे महादेव के प्रति आस्था कहें या कुछ और लेकिन भक्त अपने महादेव की कांवड़ लेकर खुशी- खुशी आगे बढ़ रहा है.

जोगेन्दर ने बताया कि वो पेशे से ताइक्वांडो के खिलाड़ी हैं और अपने गुरु तथा साथियों के साथ मिलकर इस तरह की चौथी अनोखी कांवड़ लेकर आ रहे हैं. खास बात ये भी है कि उनकी कमर की खाल में डाक्टर और सर्जन ने नहीं, बल्कि इन धागों को उनके गुरु ने खुद सुई से सिला है. उन्होंने बताया कि कांवड़ खींचते वक्त उन्हें कोई खास दर्द नहीं होता है बल्कि मामूली सी पीड़ा होती है जो कांवड़ लेकर चलने वाले सभी कांवड़ियों को भी होती ही है.

जोगेन्दर के गुरु देशराज ने बताया कि इस अनोखी कांवड़ की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. कांवड़ यात्रा के दौरान महादेव का आशीर्वाद अपने भक्त के साथ रहता है और इस अनोखी कांवड़ में उसके साथी भी उसकी मदद करते हैं. अब 26 जुलाई को महाशिवरात्रि पर्व पर जोगेन्दर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. जोगेन्दर की इस अनूठी भक्ति से जहां अन्य कांवड़ियों को हौसला मिलता है तो वहीं कांवड़ लाने के इस अनोखे तरीके को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. जोगेन्दर की भोले बाबा के प्रति इस अनूठी श्रद्धा को हर कोई खुले दिल से सराहना कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit