हरियाणा में इस शख्स ने ‘पाड़ दिया चाला’, 68 लाख में खरीदा दो मुंह का सांप; बेचने गया तो खिसकी पैरों के नीचे से जमीन

कैथल | हरियाणा के कैथल जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर ने साढ़े 68 लाख रुपए में एक दो मुंहा सांप खरीदा. जिन लोगों ने इसे प्रॉपर्टी डीलर को यह सांप बेचा उन्होंने उसे झांसा दिया कि यह सांप तुम आगे 10 करोड रुपए में बेच सकोगे, लेकिन जब वह उसे बेचने के लिए चंडीगढ़ गया तो वहां जाकर उसे पता लगा कि उसके साथ ठगी हुई है.

Snake Fraud

मोटी कमाई का दिया लालच

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरगढ़ गामड़ी निवासी दयानंद ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी संदीप गुप्ता, समस्तीपुर कला सहारनपुर निवासी अहसान, असगरपुर जाटी कला मिर्जापुर सहारनपुर निवासी मोहम्मद इरशाद, सहारनपुर उत्तरप्रदेश निवासी आशु और एक युवती ने उसके साथ ठगी की है. उसने बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है और उसका करनाल रोड पर ऑफिस है.

बीते 6 महीनों से आरोपित संदीप गुप्ता का उसके ऑफिस में आना जाना था. कुछ समय पहले ही संदीप के साथ आशु और इरशाद उसके ऑफिस में उससे मिलने आए और उन्होंने उसे मोटी कमाई का लालच दिया.

साढ़े 68 लाख रूपए दिए कैश

उन्होंने उससे कहा कि साढ़े 4 करोड रुपए में एक दो मुंह वाला सांप बिक रहा है. तुम इसे आगे 10 करोड रुपए में बेच पाओगे. वह उनकी बातों में आ गया और सहारनपुर जाकर डील पक्की कर ली. आशु और उसके साथी को ऑफिस में बुलाकर उसने साढ़े 68 लाख रुपए नगद दे दिए. 21 जून 2024 को उन्होंने सहारनपुर पहुंचकर नूर मोहम्मद से दो मुंह वाला सांप ले लिया. उस समय वह जीवित था. सांप को लेकर वह लोग चंडीगढ़ में इसे बेचने गए तो वहां जाकर देखा कि वह सांप मरा हुआ था. जब उसने आरोपितों के पास फोन करके पैसे मांगे तो उन्होंने उसे धमकी दी. पुलिस ने अब इस विषय में शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit