कैथल | पराली हमेशा से ही किसानों के लिए सिरदर्द रही है. मगर किसान अब पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों से वाकिफ हो चुके हैं. इसलिए किसान अब पराली को अवसर के रूप में मान कर चल रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के कैथल जिले के कौल गांव निवासी बलबीर उर्फ बीरो इंग्लैंड से 1 करोड़ 10 लाख रुपये का अनोखा ट्रैक्टर लेकर आए हैं. इसके अलावा, पराली प्रबंधन के काम में तेजी लाने के लिए रूस से 1 करोड़ 7 लाख रुपये की बेलर मशीन भी मंगवाई गई है.
ट्रैक्टर में चलता है AC
खास बात यहा है कि इंग्लैंड के ट्रैक्टरों में AC चलता है और महंगी गाड़ियों में मिलने वाला सनरूफ भी इसमें लगा हुआ है. ट्रैक्टर और बेलर के सभी नियंत्रण देखने के लिए केबिन में ही एक एलईडी डिस्प्ले लगाया गया है. बीरो ने खेत में खड़े फोनों को जलाने की बजाय उनका सदुपयोग कर पैसे कमाने का फैसला किया है.
बीरो ने बताया कि भारत में उपलब्ध मशीन छोटी थी और काम पूरा करने में काफी समय लेती थी. वहीं, उनका मनोबल ऊंचा था और इरादे मजबूत थे, इसलिए उन्हें रूसी मशीन पसंद आई. किसान का कहना है कि ये ट्रैक्टर कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट पर लिया है. कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, वह पराली की गांठें बनाकर कंपनी को देगें.
मशीन एक दिन में बनाएगी इतनी गांठें
यह मशीन 5 मिनट में एक एकड़ की फसल की गांठें बना सकती है और पूरे दिन में 100 एकड़ भूमि में यह मशीन अपना काम बड़ी आसानी से पूरा कर सकती है. मशीन को चलाने के लिए इंग्लैंड से एक शक्तिशाली ट्रैक्टर मंगवाया गया, जो अपने आप में अद्भुत है. बता दे इस ट्रेक्टर को देखने के लिए दूर- दूर से किसान भाई आ रहे हैं. वैसे, अगर यह तकनीक हरियाणा का हर किसान अपनाएगा तो कमाई भी अच्छी होगी ओर पराली जलाने के मामलों में भी कमी आएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!