कैथल | हरियाणा में जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि हो रही है, वैसे- वैसे सब्जियों के रेट भी आसमान छू रहे हैं. गर्मियों के मौसम में हरी सब्जियों की मांग बढ़ने से भाव उछाल मार रहें हैं, जिससे आम आदमी को सब्जियां खरीदने के लिए अपनी जेब को और अधिक ढीला करना पड़ रहा है. सब्जियों के बढ़ते दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है.
इस वजह से बढ़ रहें हैं भाव
इन दिनों टमाटर 30 रूपए प्रति किलो, नींबू 80 रूपए, तोरी 50 रुपये, करेला 40 रुपये, टिंडे 40 रुपये और घीया का भाव 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लोकल सब्जियों की आवक कम होने के चलते भाव आसमान छू रहे हैं.
दूसरे राज्यों से आ रही है सब्जियां
दूसरे जिलों व राज्यों से सब्जियां आने की वजह से भाव में तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि सीवन, पूंडरी व गुहला- चीका क्षेत्र में सब्जियों की खेती किसान ज्यादा मात्रा में करते हैं, लेकिन अब इन कस्बों से सब्जियां नहीं आ रही हैं. वहीं, गर्मी ज्यादा होने की वजह से भी सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है.
मंडियों में सब्जियों के भाव (प्रति किलो)
- नींबू – 90 रुपये
- खीरा – 20 रुपये
- ककड़ी – 15 रुपये
- गोभी – 30 रुपये
- आलू – 25 रुपये
- प्याज – 25 रुपये
- तोरी – 50 रुपये
- घीया – 30 रुपये
- टिंडे – 40 रुपये
- मटर – 60 रुपये
- टमाटर – 30 रुपये