कैथल में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, यहाँ देखे आज का रेट

कैथल | बरसात होने की वजह से जहां किसानों को अधिक नुकसान हो रहा है तो लोगों की भी मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं. बरसात के कारण सब्जियों के दाम फिर से आसमान छूने लगे हैं. शाकाहारी लोगों के लिए सबसे अधिक समस्या है क्योंकि उन्हें तो सब्जी से ही गुजारा करना पड़ता है और इसी सब्जी के दाम बढ़े हुए हैंं.

sabji

सब्जी विक्रेता रवि ने बताया कि बरसात की वजह से कैथल के किसानों की सब्जी की फसलें लगभग नष्ट हो चुकी हैं. जिस वजह से सब्जियां दिल्ली हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों से आ रही हैं. ट्रांसपोर्ट का खर्चा अधिक होने की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं.

एक और सब्जी विक्रेता को भूराराम ने बताया कि बरसात के कारण कमाई पर भी असर पड़ रहा है. सब्जियां महंगी है और अब ग्राहक भी बहुत कम मंडी में आते हैं. जहां दिन में 3 क्विंटल सब्जी बिक जाती थी अब 1 क्विंटल सब्जी भी नहीं बिक पाती है.

1 महीने पहले और आज के दाम

सब्जी पहले अब
भिंडी 30 40
तोरी 30 60
अरबी 25 40
घीया 20 40
टमाटर 30 40
पालक 20 40
आलू 5Kg 80 120
प्याज 5Kg 60 120
गोभी 80 100
खीरा 20 40
शिमला मिर्च 40 80
मटर 80 140
बैंगन 30 40
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit