आईटीआई में 7 अक्टूबर तक कर पाएंगे आवेदन, 11 अक्टूबर को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

कैथल ।  आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन की समय सीमा को एक बार फिर बढ़ाया गया. अब आईटीआई में दाखिला लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है. बता दें कि जिले में अब तक सबसे अधिक कैथल की राजकीय आईटीआई में 1200 सीटों के लिए 11000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं.

ITI Haryana

आईटीआई में दाखिला लेने वाले युवतियों व महिलाओं को विशेष सुविधा दी जा रही है. इस वजह से न तो उनसे आवेदन के लिए किसी प्रकार की पंजीकरण फीस ली जाती है. सोमवार को मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर शेड्यूल भी जारी किया गया. अब 11 अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके तहत 16 अक्टूबर तक फीस जमा करवाई जा सकती है. बता दे कि आईटीआई में दाखिले के लिए कुल 4 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. यह प्रक्रिया 20 नवंबर को समाप्त होगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

11 अक्टूबर को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट 

पहली मेरिट लिस्ट 11 अक्टूबर को जारी की जाएगी. वहीं पहली मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 12 से 14 अक्टूबर तक फिजिकल वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. वहीं पहली मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 12 से 16 अक्टूबर तक फीस जमा करवा सकेंगे. वही खाली सीट 18 अक्टूबर को अलॉटमेंट होगी.

आवेदन के लिए पोर्टल 20 अक्टूबर को खोला जाएगा. दूसरी मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी. दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले विद्यार्थी 22 से 24 अक्टूबर तक फिजिकल वेरिफिकेशन करवा पाएंगे.दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 22 से 26 अक्टूबर तक फीस जमा करवा पाएंगे. वही खाली सीट 28 अक्टूबर को अलॉट की जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आवेदन के लिए पोर्टल 28 व 29 अक्टूबर को खोला जाएगा. तीसरी मेरिट लिस्ट 2 नवंबर को जारी की जाएगी. तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 2 से 6 नवंबर को फिजिकल वेरिफिकेशन करवा पाएंगे. तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले विद्यार्थी 2 से 8 नवंबर तक फीस जमा करवा सकेंगे. खाली सीट 10 नवंबर को अलॉट की जाएगी.

वही आवेदन के लिए 10 से 12 नवंबर को पोर्टल खोला जाएगा . चौथी मेरिट लिस्ट 15 नवंबर को जारी की जाएगी. इसमें शामिल विद्यार्थी 15 से 17 नवंबर तक फिजिकल वेरिफिकेशन करवा पाएंगे. चौथी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 15 से 18 नवंबर तक फीस जमा करवा पाएंगे. हरियाणा कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा सोमवार को 7 अक्टूबर तक आईटीआई में आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit