करनाल । कोरोना के नए वैरिएंट Omicron की आहट को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. करनाल जिलें की बात की जाएं तो यहा 463 लोग विदेश से लौटें है, जिसमें से 136 यात्री हाई रिस्क श्रेणी में शामिल देशों से आए हैं. यानि उनकी ट्रेवल हिस्ट्री उन जगहों की है जहां पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस मिल रहे हैं. हालांकि इन सभी 136 यात्रियों की RTPCR रिपोर्ट नेगेटिव हैं लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. आठवें दिन उनका दोबारा से टेस्ट लिया जाएगा.
वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते बढ़े हुए खतरें को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर टेस्टिंग को अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है. विशेषकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबों सहित अन्य जगह टेस्टिंग पर फोकस किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि भले ही कोरोना के लक्षण नजर न आए टेस्टिंग जरुर की जाएगी. फिलहाल रोजाना दो हजार लोगों की टेस्टिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
अब तक कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सिविल अस्पताल, सब-डिवीजनल अस्पतालों के अलावा सभी पीएचसी व सीएचसी में टेस्टिंग की जा रही थी लेकिन बदले हालात में टेस्टिंग सेंटर बढ़ा दिए गए हैं. कोरोना के नए वैरिएंट पर हुएं अध्ययन में यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि व्यक्ति को लक्षण नजर नहीं आते, लेकिन वह संक्रमित मिल सकता है.
सिविल सर्जन डॉ योगेश शर्मा ने कहा कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आहट से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. अपने स्तर पर हरसंभव तैयारी की जा रही है. फिलहाल टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं क्योंकि जांच से ही वायरस को पकड़ में लाया जा सकता है. हर सेंटर को अलर्ट रहने को कहा गया है.
इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और घर से निकलते समय मास्क जरुर पहने. कोविड गाइडलाइंस का पालन करें,तभी तीसरी लहर के असर को कम करने में कामयाब हो सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!