करनाल | आज के समय में इंसान सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. ऐसे समय में करनाल के दो युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने एक साथ तैयारी की और हरियाणा न्यायायिक सेवा परीक्षा को पास कर जज बन गए. दोनों ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की. हनी मित्तल और धीरज यादव दोनों ने असफलताओं से हार न मानते हुए अपनी तैयारी को जारी रखा और आखिरकार हरियाणा न्यायिक परीक्षा सेवा में सफल होकर जज का पद हासिल किया.
पहले प्रयास में मिली असफलता
हनी मित्तल ने इस परीक्षा में 56वां रैंक और धीरज यादव ने ओबीसी- बी कैटेगरी में दूसरा रैंक प्राप्त किया. दोनों दोस्त अपने संघर्ष के दोनों को याद करते हुए बताते हैं कि तैयारी के समय परिवार ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. पहले प्रयास में उनके परीक्षा में कम मार्क्स रह गए थे, लेकिन दूसरी बार उन्होंने अच्छे से तैयारी की और पेपर को पास करने में सफलता हासिल की. उन्होंने कहा कि अब वह चाहते हैं कि अच्छे से ईमानदारी से अपना काम करें, ताकि आम जनता को सही समय पर और त्वरित न्याय मिल सके.
धीरज ने की खुद तैयारी
धीरज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने अपने आप से ही पढ़ाई की है, लेकिन मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू के तैयारी के लिए वीरेंद्र सर की गाइडेंस ली. अपनी तैयारी को करते हुए साढ़े 4 साल का समय लग गया, इस दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन परिवार के सपोर्ट से वह मुश्किल भरा दौर भी निकल गया.
परिवार ने हमेशा दिया साथ: हनी मित्तल
हनी मित्तल ने बताया कि साल 2020 में लॉ की पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली में कोचिंग लेनी शुरू कर दी और उसके बाद वह परीक्षा देते रहे. उन्होंने कहा कि परिवार की तरफ से उन्हें हमेशा सहयोग मिला. परिवार का साथ न होता तो शायद वह कभी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते. फिलहाल इन दोनों दोस्तों की हर जगह तारीफ हो रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!