करनाल | हरियाणा के करनाल जिले में दो भाइयों को फौज में भर्ती कराने की आड़ में कुल बीस लाख रुपए ठग लिए गए हैं. यह मामला जींद के रहने वाले पवन कुमार की ओर से पुलिस को शिकायत कर दर्ज कराया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि वे अपने बेटे नितिन और नवीन को फौज में भर्ती कराना चाहते हैं.
इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात साल 2018 में करनाल के रहने वाले सुरेंद्र से हुई थी और उसने दोनों को मिल्ट्री इंजीनियरिग में भर्ती कराने का भरोसा दिया था. ऐसे में उसने कहा कि उसे एक बेटे के लिए दस लाख रुपए जमा कराने होंगे और कुल 20 लाख रुपए जमा कराने होंगे. ज्वाइनिग होने के बाद ट्रेनिग के लिए भी कुछ पैसे सिक्योरिटी मनी के रूप में भी जमा करने पड़ सकते है.
ऐसे में आरोपियों द्वारा अपने प्लान को अंजाम दे दिया गया था और हमारे द्वारा एक महिला को एडवांस के रूप में 4 लाख रुपए भी जमा करवा दिए गए थे. इसके बाद आरोपित ने उन्हें कहा कि जॉइनिंग लेटर आते ही हमें बाकी की पूरी राशि भी जमा करवानी होगी. लगभग 1 माह के अंदर अंदर ही आरोपित ने उन्हें बुला लिया और जॉइनिंग लेटर देते हुए बाकी की पूरी राशि भी ले ली. अब आखिर में हमें जॉइनिंग लेटर के साथ श्रीनगर बुलाया जाता है और वहां जाने पर सेना अधिकारियों बताते हुए कुछ लोगों से मिलवाया जाता है और थोड़ा समय हमें वहां घुमाया गया और कहा गया कि अब इन दोनों की जॉइनिंग हो गई है.
पीओके मे पोस्टिंग पर हुआ शक, वापिस मांगे पैसे
इसके बाद हम अपने घर आ गए और लगभग चार माह बाद एक बार फिर से सूचना दी जाती हैं और कहा गया कि दोनों की ट्रेनिग पीओके (POK) में होनी है, यह सुनकर वह दंग रह गया. अगर इस मामले पर गहनता से विचार करते हुए कुछ आशंका हुई तो उसने कहा कि उनके द्वारा दोनों बेटों को पीओके में ट्रेनिग के लिए किसी भी हालत में नहीं भेजा जाएगा और ऐसे में दिए गए रुपये को वापस मांगा गया. इस पर आरोपित ने इन्कार कर दिया और बाद में सभी को इस मामले पर से पर्दा ना उठाने के लिए कहा गया और जान से मारने की धमकी भी दी जाने लगी.
पीड़ित परिवार ने लगाई पुलिस को गुहार
अंत में अब पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को अपील की है कि मामले की गहनता से जांच की जानी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए, जिससे हमें राशि वापस दिलाई जा सके. पुलिस ने आरोपित परिवार द्वारा निकाली गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपित सुरेंद्र और एक महिला की जांच शुरु कर दी है. एसएचओ जगबीर सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और अपनों को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!