करनाल । हरियाणा के करनाल में जंगल से निकलकर तेंदुआ शहर में पहुंच गया है. बता दें कि करनाल शहर में तेंदुए को 2 दिन से देखा जा रहा है. वह अभी तक पकड़ में नहीं आया है. अब पानीपत और रोहतक से वन्य प्राणी विभाग की टीम ने बुलाई गई है. बता दे कि किसी भी खतरे से निपटने के लिए एक गन भी साथ है, जिसे की तेंदुए को बेहोश किया जा सके.
करनाल मे घुसा तेंदुआ, विभाग द्वारा की जा रही है तलाश
पुलिस और वन्य प्राणी विभाग ने करनाल के कुछ एरिया में अलर्ट जारी किया है. सभी सावधान रहें. अगर तेंदुआ दिखाई दे तो तुरंत सूचना पुलिस को दें. यह आशंका जताई जा रही है कि वह किसी न किसी छत पर बैठा होगा, इसी वजह से वह किसी की नजर में नहीं आ रहा है. करनाल के सेक्टर 6, 7,सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 32 सेक्टर 33 आदि के लोगों को सावधान रहने के लिए बोला गया है.
वन्य प्राणी विभाग ने कहा कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता , तब तक बच्चों को अकेले घर से बाहर ना जाने दे. अभिवावको को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है. एडवोकेट कुणाल चोपड़ा ने पुलिस को सूचना दी कि उन्होंने बुड्ढाखेड़ा से होते करनाल के सेक्टर 8 की तरफ तेंदुए को जाते हुए देखा है. उनकी आंखों के सामने तेंदुआ ओझल हो गया. इससे पहले भी शनिवार रात को सर्च अभियान चलाया गया था. रात के समय तेंदुए की आंखें चमकती है. इस दौरान यह पता चल सकता है कि तेंदुआ कहां पर है. सुबह 4:00 बजे तक टीमे इधर से उधर खाक छानती रही लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!