जश की रस्म क्रिया में पहुंचे तमाम दिग्गज नेता, कहा- परिवार की CBI से जांच कराने की मांग हो पूरी

करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के ग्राम कमालपुर रोडन में रविवार को 5 वर्षीय मृतक जश की रस्म की क्रिया पूरी की गई. इसमें सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक लोगों ने हिस्सा लिया. बता दें कि इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, पूंडरी विधायक रणधीर गोलान, घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल समेत कई विपक्षी नेताओं ने पहुंचकर जश को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान परिजनों ने पुलिस की जांच व कार्रवाई पर असंतोष जताया. साथ ही उन्होंने सीबीआई से जांच कराने की बात कही.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

yash

परिवार की मांग हो पूरी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि परिवार जो भी इंसाफ मांग रहा है, उनकी बात मानी जाए. परिवार की जो भी मांग हो, उसके अनुसार जांच होनी चाहिए. परिवार को सरकार को संतुष्ट करना चाहिए. जिस घर का दीया बुझ जाता है, उसका क्या होता है? उनके दर्द को समझे, उनकी भावनाओं को समझे. यह परिवार की नहीं बल्कि उनके अधिकार की मांग है. जश के परिवार वालों की इच्छा पूरी होनी चाहिए.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना

वहीं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि जो बच्चा चला गया है उसे वापस तो नही लाया जा सकता है. ऐसे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर सकते हैं. अगर परिवार की मांग जांच की है तो जांच कराई जाए. सीबीआई से चाहते हैं तो जांच होनी चाहिए. जिसने भी ये गलत किया वो गलत किया.

हत्याकांड में हुआ यह बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि जश हत्याकांड में बड़े खुलासे हुए थे. मामले में खुलासा हुआ कि आरोपी चाची अंजलि साइको के कारण अचानक से गुस्सा हो जाती थी. आरोपी अंजलि ने एक बार जश को छोड़ने के बारे में सोचा था, लेकिन उसे डर था कि अगर उसने जश को छोड़ दिया तो वह घर जाकर शिकायत करेगा. इस वजह से उसे छोड़ने की बजाय चार्जर केबल से उसकी हत्या कर दी. एक बार जश की तेज आवाज भी निकली, लेकिन घर के कमरे का ताला और टीवी की तेज आवाज के कारण इस घटना का शोर किसी ने नहीं सुना.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit